बहुत देर तक बरसते रहें बादल
वो सारे ख़्वाब भींग गये
जो कल रात संजोये थे
हल्की हल्की बूँदों से
सँजायी थी कुछ लम्हें
वो सारे बिखर गये
जो कल रात पिरोये थे
तक़दीर की लकीरे भी क्या
बेतर्तीब लकीरें हैं
कुछ एक-दुजे से उलझी हैं
और कुछ कटी-छँटी हैं
तदबीर भी सिमटकर
बारिश में रो रही है
सारे एहसास मिट गये
जो कल रात महसूस किये थे
बख्ते नासरा से कुछ अरमान जोड़े बैठे थे
ब चश्मे तर के साथ वो भी बह चले थे
बददुआ किसकी शामिल थी
उसकी इबादत के बाद भी
सारी दुआएँ ज़मीदोज़ हो गई
जो कल रात माँगे थे
बेजा नहीं थी हरक़त
तूफ़ाने आब की भी
सब खुश थे बेइंतिहा
एक बस आँखे नम थी मेरी
वो सारे अल्फ़ाज भींग गये
जो तुमसे कहना चाहते थे
बादे खँजा ज़रा सुन जा
ब नज़रे हिकारत से ना देखा कर
मुतहज्जिर बन गई लेकिन
मुतकस्सिर नहीं हूँ अबतक
मौसिमे बाँरा ने सबकुछ छीना
फिर भी एतबार जिंदा है
जो हर लम्हा संजोये थे !!
बेतर्तीब - क्रमहीन
बख्ते नासरा - अधूरी किस्मत
ब चश्मे तर - भींगी हुई आँखों के साथ
बददुआ - श्राप
ज़मीदोज़ - मिट्टी मे मिल जाना
बेजा - अनुचित
हरकत - चाल
तूफाने आब - पानी का तूफान,सैलाब
अल्फ़ाज - लफ़्ज,शब्द-समूह
बादे खँजा - पतझड़ ऋतु की हवा
ब नज़रे हिकारत - तिरस्कार की दृष्टि से
मुतहज्जिर - पत्थर बन जाना
मुतकस्सिर - टूटा हुआ
मौसिमे बाँरा - बरसात
वो सारे ख़्वाब भींग गये
जो कल रात संजोये थे
हल्की हल्की बूँदों से
सँजायी थी कुछ लम्हें
वो सारे बिखर गये
जो कल रात पिरोये थे
तक़दीर की लकीरे भी क्या
बेतर्तीब लकीरें हैं
कुछ एक-दुजे से उलझी हैं
और कुछ कटी-छँटी हैं
तदबीर भी सिमटकर
बारिश में रो रही है
सारे एहसास मिट गये
जो कल रात महसूस किये थे
बख्ते नासरा से कुछ अरमान जोड़े बैठे थे
ब चश्मे तर के साथ वो भी बह चले थे
बददुआ किसकी शामिल थी
उसकी इबादत के बाद भी
सारी दुआएँ ज़मीदोज़ हो गई
जो कल रात माँगे थे
बेजा नहीं थी हरक़त
तूफ़ाने आब की भी
सब खुश थे बेइंतिहा
एक बस आँखे नम थी मेरी
वो सारे अल्फ़ाज भींग गये
जो तुमसे कहना चाहते थे
बादे खँजा ज़रा सुन जा
ब नज़रे हिकारत से ना देखा कर
मुतहज्जिर बन गई लेकिन
मुतकस्सिर नहीं हूँ अबतक
मौसिमे बाँरा ने सबकुछ छीना
फिर भी एतबार जिंदा है
जो हर लम्हा संजोये थे !!
बेतर्तीब - क्रमहीन
बख्ते नासरा - अधूरी किस्मत
ब चश्मे तर - भींगी हुई आँखों के साथ
बददुआ - श्राप
ज़मीदोज़ - मिट्टी मे मिल जाना
बेजा - अनुचित
हरकत - चाल
तूफाने आब - पानी का तूफान,सैलाब
अल्फ़ाज - लफ़्ज,शब्द-समूह
बादे खँजा - पतझड़ ऋतु की हवा
ब नज़रे हिकारत - तिरस्कार की दृष्टि से
मुतहज्जिर - पत्थर बन जाना
मुतकस्सिर - टूटा हुआ
मौसिमे बाँरा - बरसात
No comments:
Post a Comment