बात हाथों में खनकती
चुड़ियों की थी
और वो खफ़ा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
माथे की बिदिंयाँ ने भी
एतराज जतायी थी
इधर वो देखते नहीं
वो चमके किसके लिए
ये भी क्या बात है
बेज़ार हुए जाते हैं
पहले फिरते थे आगे-पीछे
अब बेगानगी जताते हैं
वो दिन क्या भूल से भी
याद नहीं आते है
मेरी तारिफ में जब
नग्में बनाये जाते थे
बात पैरों में झनकती
पायल की थी
और वो खफा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
फ़लक के चाँद तारे तोड़
नहीं माँगें थें
नाहीं तारिफ में वो
कुछ कहें ये चाहें थें
उनके होंठों पे थिरकती मुस्कराहट की
मगर बेकार ये उम्मीद हम जगाये थें
बात चाहत में लिपटी हुई
एक नज़र की थी
और वो खफा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
ब्लॉग ज्वाइन करने के लिए ऊपर सिमरी के नीचे बाँयी तरफ join this site पर क्लीक करेें
चुड़ियों की थी
और वो खफ़ा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
माथे की बिदिंयाँ ने भी
एतराज जतायी थी
इधर वो देखते नहीं
वो चमके किसके लिए
ये भी क्या बात है
बेज़ार हुए जाते हैं
पहले फिरते थे आगे-पीछे
अब बेगानगी जताते हैं
वो दिन क्या भूल से भी
याद नहीं आते है
मेरी तारिफ में जब
नग्में बनाये जाते थे
बात पैरों में झनकती
पायल की थी
और वो खफा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
फ़लक के चाँद तारे तोड़
नहीं माँगें थें
नाहीं तारिफ में वो
कुछ कहें ये चाहें थें
उनके होंठों पे थिरकती मुस्कराहट की
मगर बेकार ये उम्मीद हम जगाये थें
बात चाहत में लिपटी हुई
एक नज़र की थी
और वो खफा हो के चल दिये
जो कहा
एक नज़र देख लिजिए
ब्लॉग ज्वाइन करने के लिए ऊपर सिमरी के नीचे बाँयी तरफ join this site पर क्लीक करेें
No comments:
Post a Comment