छाई रहती है प्यासी घटा
जम के जज़्बात मचलते हैं
करीब आकर कभी देखो
कि बादल बरसते हैं
या ये आँखें बरसते हैं
अंदर फिसलन घनेरे हैं
अंधेरे ही अंधेरे हैं
कदम रखना सँभल कर के
दरिया यहीं से निकलते हैं
कि जब-जब दिल तड़पते हैं
तन्हा छोड़ जिस सफ़र पर
चल दिये तुम
कभी सोचा क्या करते हैं
तुम्हारा नाम लिख-लिख कर
कभी दिल से लगाते हैं
कभी अश्कों से मिटाते हैं
वही बारिश का मौसम
आ गया है
पुराने ख़यालात उमड़ते हैं
कि इक छाता में हम और तुम
उधर बादल गरजते थे
इधर दो दिल धड़कते थे
जिसमे भींगकर
अबतक ना उबरे
वो सावन याद करते हैं
निभाई तुमने ना जो उल्फ़त
कभी दिल को जलाते हैं
कभी आँखो से बरसते हैं
No comments:
Post a Comment