तेरी गलियों से गुजरना छोड़ दूँ
तो जीयूँ कैसे
सनम ये दिल मेरा अपना है
सज़ा दूँ कैसे
खिड़कियों पे जब मुस्कराते
नज़र जाते हो
उफ़्फ उस पल को इस दिल में
छुपा लूँ कैसे
गीले लटों से टपकती बूँदे
चुरा हाथों में
तेरी खुशबू से साँसों को
बचा लूँ कैसे
तेरी बदनामियाँ ना हो
ख़्याल रखता हूँ
नज़रे चुरा सामने से
गुज़र जाऊँ कैसे
दुसरों से हँस-हँस
कर बातें करते हो
खुद का दिल जलने से
रोक पाऊँ कैसे
देखा करीब से
थोड़े हसीं हो थोड़े नादां भी
किसी की बातों मे आ जाओ
तो बचाऊँ कैसे
प्यार करना जरूरी नहीं
तुम्हारा मुझसे
मुझको बेपनाह है ये
हक़ मैं जताऊ कैसे
वक़्त है सिर्फ दिखावे
और दौलत का
चाँद तारे नज़राने में
मैं लाऊँ कैसे
कम से कम इतना हो
नज़र भर मुहब्बत कर लूँ
छूने की ख़्वाहिश नहीं
तुमसे बताऊँ कैसे
तो जीयूँ कैसे
सनम ये दिल मेरा अपना है
सज़ा दूँ कैसे
खिड़कियों पे जब मुस्कराते
नज़र जाते हो
उफ़्फ उस पल को इस दिल में
छुपा लूँ कैसे
गीले लटों से टपकती बूँदे
चुरा हाथों में
तेरी खुशबू से साँसों को
बचा लूँ कैसे
तेरी बदनामियाँ ना हो
ख़्याल रखता हूँ
नज़रे चुरा सामने से
गुज़र जाऊँ कैसे
दुसरों से हँस-हँस
कर बातें करते हो
खुद का दिल जलने से
रोक पाऊँ कैसे
देखा करीब से
थोड़े हसीं हो थोड़े नादां भी
किसी की बातों मे आ जाओ
तो बचाऊँ कैसे
प्यार करना जरूरी नहीं
तुम्हारा मुझसे
मुझको बेपनाह है ये
हक़ मैं जताऊ कैसे
वक़्त है सिर्फ दिखावे
और दौलत का
चाँद तारे नज़राने में
मैं लाऊँ कैसे
कम से कम इतना हो
नज़र भर मुहब्बत कर लूँ
छूने की ख़्वाहिश नहीं
तुमसे बताऊँ कैसे
No comments:
Post a Comment