तेरी शरण में आकर मै अब निखर रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
तुम बिन कही नहीं था जग मे मेरा सहारा
तुमसे लगन लगी तो जग भी हुआ हमारा
भटकती फिरती थी जाने किन अंधेरों में
पायी जब तुम्हे तो जीवन लौ जगमगाया
प्रभू नाम के सुमिरन तले मैं भी सँवर रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब राम बनकर आये शीला अहिल्या तारा
केवट की नाव बैठे दे दिया उसे किनारा
शेबरी के जुठे बैर बन गये संजीवनी बूटी
लक्ष्मण के प्राण बचाये ऐसी थी तेरी माया
रावण को मारकर के विभीषण को बचाया
प्रभू सत्य के प्रकाश तले मै भी चमक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब कृष्ण बन कर आये कैसी रचायी लीला
कंस को मारकर कर माता देवकी को बचाया
मथुरा मे जन्म लेकर गोकूल मे थे सिधारे
बिना जनम दिये तुमको यशोदा बनी माता
द्रोपदी की लाज रख ली जब उसने तुम्हें पुकारा
मीरा प्रेम को तुमने अमर कर डाला
प्रभू प्रेम के मिठास तले मै भी छलक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब शिव बनकर आये विषधर गले लगाये
समुद्र मंथन मे देवताओ को बचाये
विष की प्याली पीकर नीलकंठ कहलाये
गणपति को पूजा मे पहला स्थान दिलाये
अपनी अमर कथा से
दो कबूतरों को अमरता दिलाये
प्रभू नाम के एक जाप तले मै भी दमक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ !!
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
तुम बिन कही नहीं था जग मे मेरा सहारा
तुमसे लगन लगी तो जग भी हुआ हमारा
भटकती फिरती थी जाने किन अंधेरों में
पायी जब तुम्हे तो जीवन लौ जगमगाया
प्रभू नाम के सुमिरन तले मैं भी सँवर रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब राम बनकर आये शीला अहिल्या तारा
केवट की नाव बैठे दे दिया उसे किनारा
शेबरी के जुठे बैर बन गये संजीवनी बूटी
लक्ष्मण के प्राण बचाये ऐसी थी तेरी माया
रावण को मारकर के विभीषण को बचाया
प्रभू सत्य के प्रकाश तले मै भी चमक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब कृष्ण बन कर आये कैसी रचायी लीला
कंस को मारकर कर माता देवकी को बचाया
मथुरा मे जन्म लेकर गोकूल मे थे सिधारे
बिना जनम दिये तुमको यशोदा बनी माता
द्रोपदी की लाज रख ली जब उसने तुम्हें पुकारा
मीरा प्रेम को तुमने अमर कर डाला
प्रभू प्रेम के मिठास तले मै भी छलक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ
जब शिव बनकर आये विषधर गले लगाये
समुद्र मंथन मे देवताओ को बचाये
विष की प्याली पीकर नीलकंठ कहलाये
गणपति को पूजा मे पहला स्थान दिलाये
अपनी अमर कथा से
दो कबूतरों को अमरता दिलाये
प्रभू नाम के एक जाप तले मै भी दमक रही हूँ
लोहा थी मै तो दाता पारस अब बन रही हूँ !!
No comments:
Post a Comment