वो शाम की रवानी थी या तेरे आँचल की घटा
लहरा दिया था तुमने बहक उठी थी हवा
उफ़ तेरी नज़रो के तीर से घायल हुआ यूँ
तेरी बाँहों में आकर गिरा महक उठी फिज़ा
आहिस्ता आहिस्ता बाँहों का सहारा देकर
मुझे मुझ से जो संभाला तुमने
आसमां मे बिजली सी चमकी
और असर दिल पे हुआ
अब तो साँसे भी थम जाये तो कोई शिकवा नहीं
रब से माँगी थी ज़रा-सी खुशी बेशुमार मिला
चाँद के उजाले में जुल्फों की लटे भींगी हुई
ओस की बूँदों-सी जब मेरे चेहरे पे पड़ी
चाँद तूने देखा नहीं
या तुझे फुर्सत ही नहीं
वरना उस रात तू भी ये कहता
वाह तुझे भी क्या चीज तेरी मुक़द्दर से मिला
खुबसूरत है वो जैसे तराशा हुआ ताजमहल
आँखे हैं सागर की गहराई सी
होट गुलाब की पखड़ी-सी कोमल
जिसे फ़ुर्सत से तराशा हो ऊपर वाले ने
चाँदनी रात मे जो करती है और भी घायल
डर लगता है उसके कऱिब जाने से
टूट न जाये कोई सपना जो हकिक़त से मिला
अये चाँद तेरे उजाले की ज़रूरत क्या है
जा छिप जा बादलों में
मेरी चाँदनी मेरे पास है और उसकी रौशनी भी
आज कह दूँ पूरे कायनात से
कि हाँ मैं मोहब्बत करता हूँ बेपनाह मोहब्बत
ये मुक़द्दर भी मुझे मेरी मोहब्बत से मिला !!
लहरा दिया था तुमने बहक उठी थी हवा
उफ़ तेरी नज़रो के तीर से घायल हुआ यूँ
तेरी बाँहों में आकर गिरा महक उठी फिज़ा
आहिस्ता आहिस्ता बाँहों का सहारा देकर
मुझे मुझ से जो संभाला तुमने
आसमां मे बिजली सी चमकी
और असर दिल पे हुआ
अब तो साँसे भी थम जाये तो कोई शिकवा नहीं
रब से माँगी थी ज़रा-सी खुशी बेशुमार मिला
चाँद के उजाले में जुल्फों की लटे भींगी हुई
ओस की बूँदों-सी जब मेरे चेहरे पे पड़ी
चाँद तूने देखा नहीं
या तुझे फुर्सत ही नहीं
वरना उस रात तू भी ये कहता
वाह तुझे भी क्या चीज तेरी मुक़द्दर से मिला
खुबसूरत है वो जैसे तराशा हुआ ताजमहल
उसकी हँसी झरनें की-सी कलकल
होट गुलाब की पखड़ी-सी कोमल
जिसे फ़ुर्सत से तराशा हो ऊपर वाले ने
चाँदनी रात मे जो करती है और भी घायल
डर लगता है उसके कऱिब जाने से
टूट न जाये कोई सपना जो हकिक़त से मिला
अये चाँद तेरे उजाले की ज़रूरत क्या है
जा छिप जा बादलों में
मेरी चाँदनी मेरे पास है और उसकी रौशनी भी
आज कह दूँ पूरे कायनात से
कि हाँ मैं मोहब्बत करता हूँ बेपनाह मोहब्बत
ये मुक़द्दर भी मुझे मेरी मोहब्बत से मिला !!
No comments:
Post a Comment