मौत ना आई तेरे जाने के बाद
जाने कैसे हम तेरे बिन रह गये
बिन तेरे ना था एक पल भी क़रार
जाने कैसे हम वो पल भी सह गये
अपने आँचल की कोर से
हटा कर गर्द तस्वीरों की
देखते हैं अँखियाँ मीचे
कभी एकटक झलक तस्वीरों की
और करते हैं मन ही मन बातें हजार
जाने कैसे इन लबों को सिलते गये
डायरी के पन्नों में
अनगिनत बातें हैं प्यार की
उन पन्नों मे रखी है कुछ
गुलाब की पंखड़ी इक़रार की
जो कभी कभी करती है बेहद बेक़रार
जाने कैसे तन्हाई से कह गये
आँखो की काजल ना बहके
छुपाती बातें अपने मन की
जान ना जाये विरह के किस्से
बातें हैै जो सिर्फ अंदर की
लोग हँसे बातें बनाकर बार-बार
इसलिए हम अश्क अपने पी गये
आई जब भी रूत सुहानी
कलियों से मिल भौंरे गाये
इस जीवन के सुनेपन मे
कोई सुर अब ना सँज पाये
करवटें बदलते रहे सारी रात
जाने कैसे तन्हा
सफ़र तय करते गये !!
मेरा ब्लॉग ज्वाइन करने के लिए ऊपर सिनरी के बाँयी ओर join this site पर क्लिक करे
जाने कैसे हम तेरे बिन रह गये
बिन तेरे ना था एक पल भी क़रार
जाने कैसे हम वो पल भी सह गये
अपने आँचल की कोर से
हटा कर गर्द तस्वीरों की
देखते हैं अँखियाँ मीचे
कभी एकटक झलक तस्वीरों की
और करते हैं मन ही मन बातें हजार
जाने कैसे इन लबों को सिलते गये
डायरी के पन्नों में
अनगिनत बातें हैं प्यार की
उन पन्नों मे रखी है कुछ
गुलाब की पंखड़ी इक़रार की
जो कभी कभी करती है बेहद बेक़रार
जाने कैसे तन्हाई से कह गये
आँखो की काजल ना बहके
छुपाती बातें अपने मन की
जान ना जाये विरह के किस्से
बातें हैै जो सिर्फ अंदर की
लोग हँसे बातें बनाकर बार-बार
इसलिए हम अश्क अपने पी गये
आई जब भी रूत सुहानी
कलियों से मिल भौंरे गाये
इस जीवन के सुनेपन मे
कोई सुर अब ना सँज पाये
करवटें बदलते रहे सारी रात
जाने कैसे तन्हा
सफ़र तय करते गये !!
No comments:
Post a Comment