मुकुन्द मुकुन्द मुकुन्द मुकुन्द
मुकुन्दा मुरारी सुनो गिरधारी
तेरा नाम सत्यम् जपे दुनिया सारी
सुनो हे विधाता सुनो प्राणदाता
तुम्हीं राम कृष्ण तुम्हीं त्रिपुरारी
तुम्हीं सत्य सुन्दर,हरि: ॐ तत्सत्
नमो बासुदेवाय मैं शरणम् तिहारी
तुम्हीं राधे-राधे नारायण मिला दे
प्रभू प्राण प्यारे थकी अब मैं हारी
लगी है लगन जबसे बाँके बिहारी
तुम्हीं तुम हो दिखते नज़र में हमारी
बसाओ जो दिल में,गिराओ नज़र से
नहीं मिट रही जो अगन है तुम्हारी
सुनो हे मुरारी सुनो दुखहारी
मैं गज़ बन तड़पती बचा चक्रधारी
मुकुन्द मुकुन्द मुकुन्द मुकुन्द !!
🌹अच्युतम् केशवम् कृष्ण दामोदरम्🌹
🌹राम नारायण् जानकी वल्लभ्🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ब्लॉग ज्वाइन करने के लिए ऊपर सिनरी के नीचे बाँयी तरफ join this site पे क्लीक करे
No comments:
Post a Comment