तुम शाम बन के ढ़लना
मैं सुब्ह बनके उभरूगा
भर लूँगा तुम्हें बाँहों में
फिर दूर कहीं चल दूँगा
सतरंगी छटा बिखरा कर
राहों में दिल बिछा देना
मै अपने दिल से उसे लगा लूँगा
सिन्दुरी शाम माँग कर दूँगा
पलकों से भरे चिलमन में
तुम मुझको छुपा रख लेना
मै उन नैनो मे घर बना लूँगा
दिलशाद अपना कर लूँगा
तुम चाँदनी बन छा जाना
मैं चाँद बन के आऊँगा
तारों की बारात होगी
दुल्हन-सी रात कर दूँगा
तुम नील गगन बन जाना
मैं पवन झोंका बन लूँगा
तुझे छू सनसन बह लूँगा
और खींच अंक भर लूँगा
No comments:
Post a Comment